Stage Fear

Daily writing prompt
Have you ever performed on stage or given a speech?

I have always been nervous about speaking on stage, but I knew I had to overcome this fear sooner or later. In 2020, I started my writing journey and felt free, but I was still scared of performing in front of an audience. When I became the vice president of the literature club in my college, I saw it as an opportunity to conquer this fear because I would have to speak on stage to represent my society. When I first did, I honestly panicked at the sight of such a big crowd. I asked my team members to dim the lights on the audience, closed my eyes and recited a poem about a breakup. The crowd was quiet and still, and I did not feel afraid. I didn’t experience any palpitations, my hands didn’t get cold, and I didn’t sweat. Perhaps because the audience was of my age, they were able to relate to my poem, which was an achievement for me. The experience was surreal, and since then, there has been no looking back!

क्यूँ

कुदरत भगवान की अद्भुत माया है

क्यूँ कही धूप और कही छाया है?

सागर से कभी नहीं बुझ सकती किसी की प्यास,

मगर क्यूँ कभी एक ही बूँद से हो जाती है पूरी आस?

कभी नहीं भूलता कुछ लोगों का वो मासूम चेहरा

क्यूँ होता है दिल का दरिया इतना गहरा?

धन का बिस्तर मिल जाए पर नींद को तरसे नैन,

मगर क्यूँ काँटों पर सो कर आए किसी के मन को चैन?

कभी नाग भी डस ले तो मिल जाता किसी को जीवन दान,

मगर क्यूँ कभी एक छोटी सी चींटी भी मिटा सकती है किसी का नामों निशान?

समाज है तानो की एक ज़हरीली खीर, खाना मत प्राण त्याग देगा ये शरीर।

मगर याद रखना पहले बनती है तक़दीरें फिर बनते है शरीर ,

यह प्रभु की कारीगरी है , तू क्यूँ है गंभीर।

इस धरती पर गरीब और अमीर है अनेक,

मगर क्यूँ मृत्यु के बाद सब हो जाते है एक?

कही लोग अपने माँ-बाप की इज़्ज़त नहीं करते,

मगर क्यूँ कुछ लोगों के पास माँ-बाप ही नहीं होते ?

क्यूँ ……..???

-काया

यूँ ही नहीं

अपने कर्मों की नीयत हमेशा रखना सच्ची

यूँ ही नहीं लोगों की किस्मत बन जाती अच्छी।

रोज़ ना जाने कितने दिल बोझ उठाते हैं,

नकली चेहरे ना जाने इन्हें सताते हैं

इन सब कष्टों से जो हैं अछूता ,

वही घर जाकर चैन की नींद है सोता।

बादलों मे छिपता सूरज ना कितने गम समेटता हैं,

रात मे निकलने वाला चाँद ना जाने कितनी खुशियाँ बिखेरता है।

इंसान वही जो भर दे दुनिया मे खुशियों का नीर,

यूँ ही नही कोई बन जाता गरीबों का अमीर।

यह शायराना मिजाज यूँ ही नही आया जनाब

दिल पर इतने पत्थर पड़े की भर आया तालाब।

खुदा अब तू ही देदे इसका जवाब

क्यूँ टूटते लोगों के कीमती ख्वाब।

रोज़ दर्दों की भट्टी मे जलना ,

अपनों से दूरी का गम झेलना ,

पैर नही फिर भी सीना तान के चलना,

यूँ ही नहीं गौरव भरा होता एक फ़ौजी का मरना ।

– काया